अनंत/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने विभिन्न दुर्घटनाओं और दुखद घटनाओं में अपने प्रियजनों को खो चुके परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और आर्थिक मदद प्रदान की.
बडकी सीधाबारा के मुरपा गांव में बासुदेव गंझु की पत्नी द्वारा अपने तीन बच्चों के साथ कुंआ में कूद जाने की दुखद घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई थी. इस दुखद अवसर पर पूर्व मंत्री ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें कपड़े, फल और आर्थिक सहायता दी. उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. इस दौरान उनके साथ चतरोचटी मुखिया महादेव महतो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य लोधी एनुल अंसारी, बबलू यादव, जगदीश महतो, अंकुश भंडारी, बासुदेव यादव, आकाश रवानी, पंकज कुमार, चैता अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
इसके अलावा, पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने चिदरी चलिया टांड़ में सड़क दुर्घटना में सुनील तुरी के निधन पर दुःख प्रकट किया. इसी बीच पूर्व मंत्री संझला बेसरा के निधन के बाद उनके परिवार से मिल सांत्वना व्यक्त की और आर्थिक सहायता भी प्रदान की. पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह के इस मानवीय प्रयासों से क्षेत्र के लोगों में उनके प्रति सम्मान और संवेदना की भावना और बढ़ी हैं.