न्यूज़11 भारत
धनबाद/डेस्क: धनबाद के बेकारबांध में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे वैश्य समाज से जुड़े सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुवात बाबा गणिनाथ की पूजा अर्चना के बाद सुरु हुआ. कार्यक्रम में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, विधायक राज सिन्हा, समाज सेवी लाल बाबू सिंह सहित समाज से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे.
समाजसेवी लाल बाबू सिंह को अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा जिला कमिटी के द्वारा अंग वस्त्र और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मान बढ़ाया. इस दौरान समाज सेवी लाल बाबू सिंह ने पत्रकारो से बात करते हुए कहा की संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी के जन्म जयंती पर हम सभी यहां उपस्थित हुए हैं. बाबा का नारा है वसुदेव कुटुंबकम, उसपर हम सभी आगे बड़े, साथी उन्होंने ने कहा कि एकराष्ट्र , ओर हम सभी एक बनकर रहे बाबा के इस संदेश को अपने जीवन में उतारे और लोभ मोह को त्याग कर हम सब एक बने.आपको बता दें की संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी एक हिंदू संत और लोक देवता थे, जिन्हें भारत में हलवाई और कानू समुदाय के कुलदेवता (सामुदायिक देवता) ओर कुलगुरु के रूप में पूजा किया जाता है.