विकास कुमार/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन झारखंड की हुसैनाबाद इकाई द्वारा स्थानीय समता स्कूल में एसोसिएशन का 8 वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन डॉ जीतेन्द्र प्रसाद ने की.शुरुआत सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर की गयी. कार्यक्रम में सर्वोदय विद्या भारती, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, राज पब्लिक स्कूल,सनशाइन प्ले स्कूल, समता स्कूल, श्री माँ बाल विकास विद्यालय, लक्ष्मी शिशु वाटिका प्ले स्कूल, सक्सेस पब्लिक स्कूल, ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल, शिशु विद्यालय इंटवा आदि के निदेशक शामिल हुये. कार्यक्रम में सभी लोगों ने क्षेत्र में स्वच्छ शैक्षणिक माहौल की दिशा की दिशा में बेहतर करने की बात कही. अगले बैठक में आगे की रणनीति पर विस्तृत विचार विमर्श की जाएगी. उपस्थित लोगों ने एसोसिएशन को सशक्त बनाने के प्रति प्रतिबद्धता दोहरायी. मौके पर मुख्य रूप से प्रो शीला सिंहा,डॉ निरंजन प्रसाद, राज कुमार, मनोज कुमार प्रजापति, डॉ अक्षय कुमार चौहान, कृष्णा उर्फ कुंदन तिवारी, जयराम राम,मो नासिर, शषिकेश कश्यप, आशीष कुमार, दशरथ कुमार आदि मौजूद थे.