संजीत शर्मा/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: इटकी थाना कांड संख्या 34/23 दिनांक 27/04/2023, धारा 15/18/22 NDPS Act के तहत फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त जितेंद्र प्रसाद के खिलाफ पुलिस ने कड़ा कदम उठाया हैं. अभियुक्त, जो पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रेवारातु का निवासी है, लंबे समय से फरार चल रहा था.
माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तिहार को पुलिस ने विधिवत रूप से अभियुक्त के घर पर चस्पा किया. पुलिस ने बताया कि यह कदम अभियुक्त को आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित करने और न्यायालय की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए उठाया गया हैं. इश्तिहार चस्पा करने की कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारी राजू मांझी और गवाह मौजूद रहे. पुलिस ने जनता से अपील की है कि अभियुक्त की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें. अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अभियान तेज कर रही हैं.