धर्मेन्द्र विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत मुसीखाप में आयोजित भृगुनाथ सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट SESSON-1 के एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट रंका बनाम रमकंडा के बीच खेला गया. इस एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट खेल प्रारंभ के पूर्व जिप सदस्य मीना देवी, मुखिया संघ अध्यक्ष प्रियंका सिंह, मुखिया रुखसाना बीबी ने दोनों टीम के खिलाड़ी से परिचय साझा कर सौहार्दपूर्ण तरीके से खेल का प्रदर्शन करने की अपील किये. वहीं दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया, जहां रंका की टीम 1-0 की बढ़त बनाकर विजयी हुई.
मैन ऑफ द मैच रंका टीम के खिलाड़ी क्लोडिया को दिया गया. मौके पर खेल समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, सचिव अवधेश सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, डॉ. मुस्लिम अंसारी, रामबिलास सिंह, तपेश्वरी सिंह, बिन्दे सिंह, देवनन्दन सिंह, बद्री चंद्रवंशी, डॉ. इब्राहिम अंसारी, आले रसुल, शकील अहमद, बाल्केश्वर चंद्रवंशी, जलेश्वर चंद्रवंशी, शत्रुध्न सिंह, मैच रेफरी शहंशाह खान, लाइंस मैन जुनैद अंसारी व सिंकू मेहता उद्घोषक संदीप सिंह, नवल सिंह सहित भारी संख्या में महिला-पुरुष खेल प्रेमी मौजूद रहे.