Tuesday, Apr 8 2025 | Time 03:30 Hrs(IST)
झारखंड


बुंडू के सोनेट क्रिकेट क्लब से चार खिलाड़ियों का अंडर-16 जिला टीम में चयन

बुंडू के सोनेट क्रिकेट क्लब से चार खिलाड़ियों का अंडर-16 जिला टीम में चयन
अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्कः- झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के तत्वावधान में आगामी 8 अप्रैल से राज्य के आठ जिलों में एक साथ शुरू हो रही अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में बुंडू के सोनेट क्रिकेट क्लब के चार खिलाड़ियों ने अपना स्थान बनाया है.
 
सोनेट क्रिकेट क्लब के अनुराग कुमार और दीपेश मुंडा का चयन खूंटी जिला टीम में हुआ है. वहीं, स्पर्श नायक को लोहरदगा जिला टीम और प्रिंस पासवान को गुमला जिला टीम में चुना गया है. चारों खिलाड़ियों के चयन से पंचपरगना क्षेत्र में खुशी का माहौल है और बुंडू जैसे ग्रामीण इलाके के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
 
सोनेट क्रिकेट क्लब बुंडू के डायरेक्टर जितू कुमार ने चारों खिलाड़ियों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, "आप सभी का जिला अंडर-16 टीम में चयन होना गर्व का विषय है. मैं आप चारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप अपने प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिलाएंगे. यह आपके क्रिकेट करियर में एक महत्वपूर्ण कदम है."
 
क्लब के कोच एहशान अंसारी, विनय राणा, एसपी गौतम, चंचल भट्टाचार्य, अजात शत्रु, सुब्रतो घोष, रोशन महतो, विवेक जायसवाल, आशिफ अंसारी, राजेश गुप्ता, जितेश सिंह, विष्णु स्वांसी, चंद्रकांत महतो, शिव महतो, सुनीता लोदा और सीमा सिंह ने भी चारों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

 

अधिक खबरें
युवा भारत चंदवा ने किया अखाड़ा का आयोजन, आंनद तांडव ने मनमोहा
अप्रैल 07, 2025 | 07 Apr 2025 | 10:02 PM

श्रीरामनवमी के अवसर पर युवा भारत चंदवा ने आदर्श रविराज के नेतृत्व में बस स्टैंड चंदवा में अखाड़ा का आयोजन किया. प्रयागराज और कोलकाता से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी

पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर के करीबियों के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट दाखिल
अप्रैल 07, 2025 | 07 Apr 2025 | 10:01 PM

झारखंड हाईकोर्ट में पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर के करीबियों के खिलाफ क्रिमिनल रिट दाखिल की गई है. इनमे नितेश‌ सिंह, मुखिया पम्मी सिंह, नीतू सिंह, बबलू सिंह शामिल है. RTI एक्टिविस्ट योगेंद्र प्रसाद की ओर से प्रार्थी याचिका दाखिल की है. बता दें कि RTI एक्टिविस्ट योगेंद्र प्रसाद को दो गोलियां मारी गई थी. इसे लेकर गढ़वा के चिनिया थाना में 7 मार्च 2025 को केस दर्ज किया गया था. प्रार्थी की ओर से इस मामले की CBI जांच की मांग की जा रही है. इस बात की जानकारी अधिवक्ता राजीव कुमार ने दी है.

आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला तकनीकी सशक्तिकरण का उपहार, बगोदर प्रखंड में 160 मोबाइल वितरित
अप्रैल 07, 2025 | 07 Apr 2025 | 9:08 PM

बगोदर प्रखंड के सभागार में सोमवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रखंड क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन प्रदान किए गए. कुल 156 आंगनबाड़ी सेविकाओं और 4 महिला पर्यवेक्षिकाओं को विभाग की ओर से मोबाइल फोन वितरित किए गए, जिससे उनके कार्यों में तकनीकी सहयोग प्राप्त हो सके.

वरिष्ठ नागरिकों ने की टिकट बुकिंग एवं रेलवे अस्पताल में अलग काउंटर की सुविधा देने की मांग
अप्रैल 07, 2025 | 07 Apr 2025 | 9:04 PM

आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन पश्चिमी सिंहभूम के पदाधिकारियों ने सोमवार को सिंहभूम की सांसद जाेबा माझी से मुलाकात की. इस दौरान संगठन ने सांसद को ज्ञापन सौंपते हुए रेल टिकट बुकिंग एवं रेलवे अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा देने की मांग की. संगठन के सदस्यों ने सांस

विधायक सुखराम उरांव के करीबी अनुज पुरती की हुई सड़क दुर्घटना
अप्रैल 07, 2025 | 07 Apr 2025 | 8:58 PM

चक्रधरपुर से चाईबासा लौट रहे मधुसुदन महतो टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज के छात्र अनुज पुरती की खूंटपानी के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना हो गई .घटना लगभग 4:00 बजे के आसपास बताई जा रही है. घटना के तुरंत बाद कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा सदर अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार करवाया गया . माथे पर पांच टांके लगाए जाने के उपरांत ड्रेसिंग किया गया