अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्कः- झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के तत्वावधान में आगामी 8 अप्रैल से राज्य के आठ जिलों में एक साथ शुरू हो रही अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में बुंडू के सोनेट क्रिकेट क्लब के चार खिलाड़ियों ने अपना स्थान बनाया है.
सोनेट क्रिकेट क्लब के अनुराग कुमार और दीपेश मुंडा का चयन खूंटी जिला टीम में हुआ है. वहीं, स्पर्श नायक को लोहरदगा जिला टीम और प्रिंस पासवान को गुमला जिला टीम में चुना गया है. चारों खिलाड़ियों के चयन से पंचपरगना क्षेत्र में खुशी का माहौल है और बुंडू जैसे ग्रामीण इलाके के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
सोनेट क्रिकेट क्लब बुंडू के डायरेक्टर जितू कुमार ने चारों खिलाड़ियों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, "आप सभी का जिला अंडर-16 टीम में चयन होना गर्व का विषय है. मैं आप चारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप अपने प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिलाएंगे. यह आपके क्रिकेट करियर में एक महत्वपूर्ण कदम है."
क्लब के कोच एहशान अंसारी, विनय राणा, एसपी गौतम, चंचल भट्टाचार्य, अजात शत्रु, सुब्रतो घोष, रोशन महतो, विवेक जायसवाल, आशिफ अंसारी, राजेश गुप्ता, जितेश सिंह, विष्णु स्वांसी, चंद्रकांत महतो, शिव महतो, सुनीता लोदा और सीमा सिंह ने भी चारों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.