न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: गर्मियों की छुट्टी में अगर आप भी 4 धाम की यात्रा करने का बना रहे हैं प्लान तो, आपके लिए हमारी यह खबर काफी महत्वपूर्ण है. इस साल फिर से झारखंड की राजधानी रांची से 165 किलोमीटर दूर पलामू जिले से चारधाम यात्रा के लिए बस रवाना होगी. जिसके लिए बुकिंग चालू को गई है. इस यात्रा का आयोजन टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी (Tour and Travels Company) Ghumnewala.com. से होगी.
आपको बता दें, बीते साल इस कंपनी की तरफ से मई माह में चारधाम यात्रा का संचालन किया गया था, जिसके बाद अक्टूबर माह में चारधाम यात्रा का संचालन किया गया था. इसके अलावा सावन माह में 1500 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से देवघर की यात्रा करायी गयी. इस बार चारधाम यात्रा 2 जून से आयोजित की जाएगी. इसके के लिए बस मेदिनीनगर सिटी थाना के समीप से प्रस्थान करेगी. इस बस का पहला स्टॉप वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर (Vishwanath Temple of Varanasi) में होगा. जिसके नाद यह बस राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) के लिए खुलेगी. जिसके बाद, हरिद्वार, ऋषिकेश, यमनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ का दौरा करेगी और पलामू लौट आएगी.
नैनीताल यात्रा निःशुल्क
कंपनी के प्रमुख उज्जवल सिन्हा ने कहा कि इस बार की यात्रा सबसे खास होने वाली है. यह यात्रा 13 से 14 दिनों की होगी. इस यात्रा में 40 से 45 लोग शिरकत होंगे. इस यात्रा में आवास, भोजन, पेय और दर्शनीय स्थलों की यात्रा का सारा खर्च कंपनी की तरफ से दिया जाएगा. जिसके लिए हर व्यक्ति 18,000 रुपये का भुकतान करना होगा. इस यात्रा में विशेष रूप से नैनीताल और नैना देवी के दर्शन निःशुल्क कराये जायेंगे. आगे उनके द्वारा कहा गया कि इस सफर के क्रम में जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाकर लोगों की जांच की जाएगी. अगर यात्री बीमार पड़ते हैं तो मेडिकल किट से उनका इलाज किया जाएगा.
Online और Offline बुकिंग चालू
कंपनी के प्रमुख आगे बताया गया कि अब तक 10 से 12 सीटें बुक हो चुकी हैं. लोगों की सहूलियत का ख्याल रखते हुए यात्रा आयोजित की जाएगी. इसके लिए Online और Offline बुकिंग की जा सकती है. ऑफलाइन बुकिंग के लिए आप मेदिनीनगर शहर के सिटी पुलिस स्टेशन के पास स्थित बंगला लाइब्रेरी में आ सकते है. वहीं, ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप 7004987985 पर संपर्क करें. बुकिंग के दौरान यात्रियों को अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो देनी होगी.