भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्कः- गांडेय स्वास्थ्य विभाग की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांडेय में दिनांक 9 अप्रैल 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक विशेष नेत्र (आंख) जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर पूरी तरह से निःशुल्क होगा और इसका संचालन नेत्रालय (चैन्नई) की टीम द्वारा किया जाएगा.
चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अबू काशिफ हसन ने बताया 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक मरीजों का पंजीकरण और नेत्र जांच की जाएगी, जबकि 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक योग्य मरीजों का ऑपरेशन, लेंस प्रत्यारोपण एवं चश्मा वितरण किया जाएगा. इस शिविर का लाभ 40 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति ले सकते हैं.
यह शिविर दृष्टिहीनता की रोकथाम और समय रहते इलाज के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर नेत्र चिकित्सा सेवा प्राप्त हो सके.