न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजकल के बच्चों से लेकर बड़े तक, फ्री फायर गेम का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है लेकिन क्या होगा अगर दूल्हा अपनी शादी के दिन भी इस गेम को खेलने में व्यस्त रहे? एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा अपनी शादी के स्टेज पर बैठकर फ्री फायर खेलता हुआ नजर आ रहा हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा स्टेज पर अकेला बैठा है क्योंकि दुल्हन की एंट्री अभी बाकी हैं. आमतौर पर इस समय दूल्हे नर्वस होते है और परिवार वालों या दोस्तों से बातचीत करने में व्यस्त रहते है लेकिन इस दूल्हे ने तो कुछ और ही सोच रखा था. शादी के इस खास मौके पर उसने अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर खोल लिया और उसी में बिजी हो गया. जब कुछ लोग उससे फोन मांगते है तो उसने चुपके से फोन को अपनी कोट के अंदर रख लिया.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @m__n_s___love नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया और तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे है और फ्री फायर के दीवाने दूल्हे की आदत पर चर्चा हो रही हैं.