न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तराखंड के टिहरी जिले के द्वारी-थापला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें एक दंपत्ति की ठंड से बचने के प्रयास में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मदन मोहन सेमवाल (52) और उनकी पत्नी यशोदा देवी (48) ने गुरुवार रात ठंड से बचने के लिए आग जलाई और कमरे में बंद होकर सो गए. यह जानलेवा कदम दोनों की जान ले गया क्योंकि कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई और चिमकी के धुएं से पैदा हुई कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई.
घटना के बाद शुक्रवार सुबह जब उनका बेटा उन्हें जगाने गया तो दरवाजा बंद था और कोई स्थानीय लूग्न के लिए शॉकिंग रही हालांकि पुलिस को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई और परिवार ने शवों का अंतिम संस्कार कर दिया. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अंगीठी से निकलने वाले जहरीले गैस के कारण हुई. मदन मोहन सेमवाल एक राजकीय अन्तर कॉलेज में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे.