बसंत कुमार साहू/न्यूज11 भारत
सरायकेला/डेस्क: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के नटराज कला केन्द्र चोगा में फ्रांस के पर्यटकों ने मानभूम छौऊ कला का बारिकी को समझने का कोशिश किया. नटराज कला केन्द्र के कलाकारों ने छौऊ का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया. नटराज कला केन्द्र चोगा के सचिव प्रभात कुमार महतो ने फ्रांस से आए पर्यटकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. पर्यटकों ने मुखौटा का भी अवलोकन किया व इसका निर्माण में लगे आवश्यक सामग्री का अवलोकन कर जानकारी लिया. मानभूम छौऊ नृत्य कला प्रदर्शन देख आत्म विभोर हुए. विभिन्न भाव भंगिमा , नगाड़े,सहनाई का धुन से मंत्रमुग्ध होकर फ्रांस में भी इसका प्रचार प्रसार व नटराज कला केन्द्र के कलाकारों को वहां भी स्टेज देने का बात किया. मौके पर जेरम कोठरी, टोमेरो, भयागेट, रेनटूर, बसंत कुमार गिरि उपस्थित थे.