सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11भारत
पतरातू/डेस्क: भगवान सूर्य की उपासना व अनुष्ठान का कठिन महापर्व छठ का खड़ना बुधवार को संपन्न हो गया. दूसरी ओर छठव्रतियों का पहला अर्ध्य गुरुवार को होगा. इसमें पतरातू डैम छठ घाट, डैम कटुआ कोचा छठ घाट, दामोदर नदी छठ घाट, नलकारी नदी छठ घाट सहित पतरातू और आसपास क्षेत्र के दर्जनों छठ घाटों पर हजारों छठव्रती और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. गुरुवार को छठव्रतियों की ओर से यहां के दर्जनों पवित्र जलाशयों में अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को प्रथम अर्ध्य देंगें.
बुधवार को खरना के अवसर पर छठव्रती और श्रद्धालुओं की ओर से विधि विधान से पूजा करने के बाद प्रसाद के रूप में खीर और पुड़ी ग्रहण किया. साथ ही घर के सदस्यों ने भी प्रसाद ग्रहण किया. खरना प्रसाद ग्रहण करने के लिए छठ व्रतियों के घरों पर सैकड़ों लोग पहुंचे. दूसरी और चार दिवसीय इस कठिन महापर्व में शुद्ध और पवित्रता को ध्यान में रखते हुए छठ के लिए सामग्रियों की खरीदारी में लोग दिन भर जुटे रहे. स्थानीय बाजार पीटीपीएस न्यू मार्केट, बिरसा मार्केट और पतरातू में खरीदारी को लेकर भारी भीड़ उमड़ पड़ी.