अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: 20 नवंबर 2024 को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के तहत जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी गतिविधियां जोर पकड़ रही हैं. इस क्रम में, मतदान कार्य में नियुक्त कर्मचारियों और सुरक्षाबलों ने बुधवार को दूसरे दिन पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार जिले में तीन सुविधा केंद्रों की स्थापना की गई थी. पुलिस केंद्र सेक्टर-12, मध्य विद्यालय बीएमपी सेक्टर-12 और संयुक्त श्रम भवन बोकारो. इन केंद्रों पर मतदान कार्य में लगे अधिकारियों और पुलिस जवानों ने सुबह 9:30 से शाम 5:00 बजे तक मतदान किया.
मतदाताओं की सहूलियत के लिए इन केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ जैसे पानी, पंखा, रोशनी और शेड आदि सुनिश्चित किए गए थे. कुल 1,115 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट का उपयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी दर्ज कराई. इनमें 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र से 155 मतदाता, 35 बेरमो से 196, 36 बोकारो से 591 और 37 विधानसभा क्षेत्र से 173 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. पोस्टल बैलेट से मतदान की यह प्रक्रिया लोकतंत्र के प्रति समर्पण और भागीदारी को दर्शाती है. चुनावी महापर्व में सभी कर्मचारी और सुरक्षाबल उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रहे हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि आगामी चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो.