न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू ने एक बार फिर सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को खुली चुनौती दी है. गिरोह ने सोशल मीडिया पर हथियार के जखीरे के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है. ये वीडियो अमन साहू नाम के फेसबुक अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो के जरिये झारखंड और छत्तीसगढ़ पुलिस को खुली चुनौती दी गयी है. वीडियो में कहा गया है कि जेल में बंद मेरे किसी आदमी को कुछ हुआ तो इसका जिम्मेवार पुलिस खुद होगी और इसका अंजाम बुरा होगा.
गैंगस्टर अमन साहू ने फेसबुक पोस्ट पर क्या लिखा-
वहीं, गैंगस्टर अमन साहू ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि भूल तो नहीं गये मुझे. कैसे ??? हो आप सभी लोग. पुलिस प्रशासन का मैं बहुत समान करता हूं. पर जब मेरे साथियों और परिवार पर बात आयेगी तो मैं या मेरे लोग उग्र तो ज़रूर होंगे. AMAN SAHU GANG सिर्फ़ गैंग नहीं है ये एक सोच है. जहां तक मुझे पता चला है कि मेरे साथियों को बहुत परेशान करा जा रहा है. पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि जेल के अंदर या बाहर मेरे साथियों का ध्यान ठीक से रखा जाएं.