झारखंडPosted at: जुलाई 15, 2024 गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के कुख्यात शूटर शिव कुमार को हाईकोर्ट से मिली जमानत
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड हाईकोर्ट ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के कुख्यात शूटर शिव कुमार उर्फ शिवेंद्र को जमानत दे दी है. शिव कुमार उर्फ शिवेंद्र के खिलाफ पांकी थाना में जीतू कुमार की हत्या का मामला दर्ज है. इस मामले में 12 जनवरी 2023 को उसकी गिरफ्तारी की गई थी. गिरफ्तारी के बाद से ही वह न्यायिक हिरासत में है. शिव कुमार उर्फ शिवेंद्र के अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने उसकी जमानत की याचिका दाखिल की थी. जिसपर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस दीपक रौशन की डबल बेंच में सुनवाई की गई. कोर्ट ने शिव कुमार को इस शर्त पर जमानत दी है कि उसे ट्रायल के दौरान सभी तारीखों में निचली अदालत में सशरीर उपस्थिति दर्ज करानी होगी.