झारखंड » रांचीPosted at: फरवरी 25, 2025 गैंगस्टर विकास तिवारी को मेडिकल जांच के बाद भुरकुंडा पुलिस ने भेजा जेल
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पतरातू जेल ले जाने से पूर्व भुरकुंडा पुलिस ने गैंगस्टर विकास तिवारी को पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच कराया. मंगलवार की शाम कड़ी सुरक्षा के साथ पुलिस गैंगस्टर विकास तिवारी को लेकर अस्पताल पहुंची. इस दौरान पूरा अस्पताल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा. गैंगस्टर विकास तिवारी को देखने के लिए पतरात प्रखंड परिसर में मौजूद लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ी थी. मालूम हो कि भुरकुंडा पुलिस गैंगस्टर विकास तिवारी को दो दिनों के रिमांड में लिया है. रिमांड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस ने उसे पुनः हजारीबाग जेल भेज दिया. 2 जून 2015 को हजारीबाग कोर्ट परिसर में गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव और उसके दो गुर्गे की हत्या के मामले में विकास तिवारी उम्र कैद की सजा काट रहा है. सामुद्रिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल जांच करने वाले चिकित्सक डॉ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि विकास तिवारी पूरी तरह से फिट है. उनका बीपी ठीक था. उन्हें किसी तरह के बीमारी नहीं है.