अशिस शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के ओडिसा झारखंड सीमा पर खमनटांड इंटर स्टेट चेकपोस्ट में यात्री बस से एक बार फिर से पुलिस ने साढ़े चार किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.
सिमडेगा के बांसजोर ओ0पी0 अंतर्गत खम्मन टांड़ इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान राउरकेला से सिमडेगा की ओर जा रही ताज बस में सवार पलामू निवासी व्यक्ति मंजीत बैठा के पास से एक बैग के अंदर चार पैकेट गांजा बरामद किया गया. जब इसकी तौल हुई तो इसका वजन साढ़े चार किलो मिला. जिसका बाजार मूल्य करीब पांच लाख रुपए हैं. पुलिस ने गांजा को जब्त करते हुए गांजा तस्कर मंजीत को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ बैजू उरांव ने बताए कि विधानसभा चुनाव के दौरान बनाए गए इस इंटर स्टेट चेकपोस्ट में विगत दो माह के भीतर वाहन जांच के दौरान 09 बार यात्री बसों से करीब सवा क्विंटल से अधिक गांजा मिले हैं. साथ हीं पुलिस ने इन गांजा के साथ अभी तक एक 13 तरस्करों को भी सलाखों के पीछे भेजा गया हैं.