Wednesday, Mar 26 2025 | Time 00:04 Hrs(IST)
झारखंड » जमशेदपुर


कचहरी भवन का गेट टुटा, चपेट में आने से एक छात्र घायल

कचहरी भवन का गेट टुटा, चपेट में आने से एक छात्र घायल

न्यूज 11 भारत


बाहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा पंचायत मंडप के पास बनाई गई तहसील कचहरी भवन का मेन गेट टूट गया. जिसमें कचहरी भवन के पास स्थित केसीसी संस्कृत स्कूल के एक विद्यार्थी खेलने के समय उसके चपेट में आ गया. मेन गेट टूटने के बाद विद्यार्थी के ऊपर जा गिरा. सूचना पाकर तत्काल स्कूल के प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सतपती ने बच्चे को उठाकर बाहरागोड़ा सीएचसी ले गए. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उच्चस्तरीय चिकित्सा के लिए बारिपदा स्थित पिआरएम मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार रोज के तरह शनिवार को भी स्कूल में मध्यान्ह भोजन का समय होते ही और स्कूल के सारे बच्चे खेलने चले गए. जिसमें खंडामौदा गांव निवासी उत्तम कालिंदी के पुत्र रास कालिंदी भी बच्चों के साथ खेल रहा था और खेल खेल में वह चारदीवारी के मेन गेट में चढ़ने की कौसिस कर रहा था तभी अचानक से गेट टूट गया और उसके ऊपर गिर गया जिससे उसका पैर टूट गया. 

 


 

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कचहरी भवन लगभग तीन साल पहले बनकर तैयार है परंतु इसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं. शाम होते ही शरारती तत्वों द्वारा देर रात तक अड्डा बाजी किया जाता है और शराबियों का अड्डा स्थल बन चुका है. यहां हर देर रात तक जुआ भी खेला जाता है. भवन के ईद गिर्द में कोई सारे शराब की बोतलें बिखरी पड़ी है. भवन का दरबाजों के शीशे भी तोड़ दिया गया है. पहले हर रोज रात को पुलिस वाहन द्वारा दो बार गस्ती किया जाता था परंतु अब गस्ती नहीं लगने के कारण सरारती तत्वों का मन काफी हद तक बढ़ गया है. स्थानीय लोगों ने आग्रह किया है कि हर रोज कमसे कम दो बार पुलिस द्वारा गस्ती की जाए.

 

अधिक खबरें
बहरागोड़ा में बस मालिक संघ का गठन, यात्रियों की सुविधाओं पर हुई चर्चा
मार्च 24, 2025 | 24 Mar 2025 | 8:07 PM

अंतराज्यीय बस स्टैंड परिसर में स्थानीय बस मालिकों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और समाजसेवियों की बैठक हुई. बैठक में बस संचालन को सुव्यवस्थित करने और यात्रियों की सुविधाओं में सुधार पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता अतिन कुमार भोल ने की, जहां सर्वसम्मति से बहरागोड़ा बस मालिक संघ का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पापू राउत, सचिव कौशिक माईति, सह सचिव गौतम लेंका और कोषाध्यक्ष शिवेंद्र साव चुने गए.कार्यकारिणी समिति में तरुण कुमार मिश्र, अतिन कुमार भोल, शुभम माईति, पंकज साव, सरोज जेना और ललित साव शामिल हैं. सदस्य के रूप में श्रीकांत करण और अनु कुमार गोप को चुना गया.

मानुषमुड़िया में बहाबोंगा आयोजित, पारंपरिक परिधान में समाज की महिलाओं ने किया सामूहिक रूप से बाहा नृत्य
मार्च 23, 2025 | 23 Mar 2025 | 9:47 PM

बाहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया दीशोम जाहेरगाड़ में रविवार को बाहा बोंगा कमेटी की ओर से बाहा बोंगा का आयोजन किया गया. सुबह नायके बाबा सोमाय मुर्मू ने पारंपरिक तरीके से पूजा की. पूजा के बाद शाम को जाहेरगाड़ में समाज के लोगों की भीड़ जुटी. पारंपरिक परिधान में समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से बाहा नृत्य किया. धमसा मांदर की थाप पर लोग खूब थिरके. यहां मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर मोहंती तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर आदित्य प्रधान शामिल हुए.विधायक समीर मोहंती ने कहा कि .ग्रामीणों द्वारा अपने अपने पूजा में मुर्गा की बली दिया गया. शाम होते ही जाहेरगाढ़ में आदिवासी महिला - पुरुषों ने सामूहिक रूप से बाहा नृत्य का आनंद लिया और आस पास के लोगों को भी आनंदित किया.

चिड़िया में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के मजदूरों का मिलन समारोह का किया गया आयोजन
मार्च 23, 2025 | 23 Mar 2025 | 9:03 PM

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत चिड़िया में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ का मिलन समारोह कार्यक्रम रविवार को कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष मजदूर नेता रामा पांडे ने यूनियन संबधित झंडोतोलन कर कार्यक्रम का शुरुआत किया. वही रामा पांडे ने मंच से चिड़िया सेल प्रबंधन और ठेका कंपनी के द्वारा मजदूरों के ऊपर हो रहे शोषण के विरुद्ध प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुवा, किरीबुरू बोलानी के माइंस के हजारों मजदूरों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया है. वहां के मजदूरों और चिड़िया खदान के मजदूरों की दशा में जमीन आसमान का फर्क दिखता है क्योंकि वहां के मजदूरों के बीच एकता है और चिड़िया में नहीं है.

विधायक संजीव सरदार ने सदन में उठाया बागबेड़ा में कचरे की समस्या का मुद्दा
मार्च 22, 2025 | 22 Mar 2025 | 4:38 PM

बागबेड़ा में कचरा की समस्याओं को लेकर पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने विधानसभा में शून्य काल के दौरान बागबेड़ा में कचरा डिस्पोजल का स्थान सुनिश्चित करने की मांग को जोरदार तरीके से उठाया. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि बागबेड़ा में लाखों की आबादी होने के बावजूद कचरा डिस्पोजल का कोई स्थान सुनिश्चित नहीं है. इस कारण मच्छर, प्रदूषण एवं कई बीमारियों का खतरा बना रहता है. उन्होंने सरकार से कचरा डिस्पोजल करने के लिए जल्द ही जगह उपलब्ध कराने की मांग की है.

रिमझिम बारिश के बीच तीन दिवसीय मां शीतला पूजा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा
मार्च 22, 2025 | 22 Mar 2025 | 4:17 PM

गुरुरसाईं गांव में मां तीन दिवसीय मा शीतला पूजा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 108 महिलाओं ने भाग लिया. माथे पर कलश रखकर बड़ा तालाब तक गयी. जहां से पवित्र जल भरकर लाईं.फिर गाजे बाजे के साथ पारुलिया गांव का भ्रमण करते हुए माता शीतला मंदिर पहुंचीं. इस दौरान क्षेत्र में भक्तिमय माहौल रहा. माता के जयकारे से गांव गूंज उठा.