न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के हिंदपीढी से गायब दो सगी बहनों को कर्नाटक से बरामद करके वापस रांची लाया गया था. यह लड़कियां जिन लड़कों के सहारे से अपना घर छोड़कर भागी थी उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच की है. पुलिस की अब तक की जांच में हैरान कर देने वाले खुलासे हुए है. जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उन लोगों ने अपने इकबालिया बयान में कई राज़ खोले है. इसमें उन लोगों ने कहा था कि वह लोग लड़कियों को ले जाने के बाद भाड़े के घर लेने के लिए AI के माध्यम से आधार कार्ड बनाते थे. ऐसे में अमरीना ने अपने पिता के नाम की जगह जुनैद आलम और रहनुमा ने अपने पिता के नाम की जगह मोहम्मद इस्माइल कर दिया था.
लड़कियों को ट्रेन से कर्नाटक ले गए थे जुनैद और इस्माइल
गौरतलब हो कि दोनों बहने घर से निकलने के बाद कांटाटोली पहुंची. इस जगह मजहर उनका इंतजार कर रहा था. इसके बाद जुनैद और इस्माइल दोनों बहनों को ट्रेन से कर्नाटक ले गए थे. इससे पहले अपने पिता को फ़ोन कर दोनों बहनों ने अपहरण की झूठी कहानी बताई थी. इसके बाद उन्होंने अपना मोबाइल फ़ोन सिकीदारी घाटी में तोड़ दिया. उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि उनका लोकेशन ट्रेस ना हो सके.
आपको बता दे कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक से जुनैद और इस्माइल की जान पहचान दोनों बहनों से हुई थी. धीरे-धीरे यह जान पहचान प्यार में बदल गई. वह दोनों रांची आते-जाते रहते थे. लड़कियों के घर वालों के सामने दोनों युवकों ने प्रस्ताव भी रखा था. लेकिन लड़कियों के घर वाले इस रिश्ते को मंजूर करने को तैयार नहीं थे. इसके बाद उन्होंने घर से भागने का फैसला किया.