झारखंडPosted at: जनवरी 18, 2025 JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया ट्वीट
कहा- CM हेमंत सोरेन पेपर लीक माफियाओं पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने JSSC-CGL पेपर लेकर मामले में अपने सोशल माडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा "JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच जैसे- जैसे आगे बढ़ रही है, उससे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पेपर लीक माफियाओं द्वारा रची गई सुनियोजित साजिश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पेपर लीक गिरोह ने परीक्षा से एक दिन पहले ही प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध करा दिए थे. इतना सब होने के बावजूद जिस हड़बड़ाहट में खुद को क्लीन चिट देकर आयोग द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किया घोषित किए गए, उससे पेपर लीक की साजिश में आयोग की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मामले की गंभीरता को समझते हुए आयोग की संभावित लापरवाही की जांच और पेपर लीक माफियाओं पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे."
ये रहा पोस्ट