लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 3695 कर्मीयों के मतदान दलों का गठन कर रेंडमाइजेशन किया गया
न्यूज़ 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर सिमडेगा जिला में मतदान कर्मियों का दूसरा रेंडमाइजेशन जनरल ऑब्जर्वर दोरजे चेरिंग नेगी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सम्पन्न किया गया. लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल- 3695 कर्मीयों के मतदान दलों का गठन कर रेंडमाइजेशन किया गया.
रेंडमाइजेशन के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने जनरल ऑब्जर्वर दोरजे चेरिंग नेगी को जिले में लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों से अवगत कराया. साथ ही उपायुक्त ने जनरल ऑब्जर्वर को बताया कि जिले की वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लगातार स्वीप कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया है, पोलिंग पार्टी एवं मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी, धूप से बचने के लिए शेड की व्यवस्था भी करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावे मतदाताओं को मतदान केंद्र पर हर संभव सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
रेंडमाइजेशन के बाद जनरल ऑब्जर्वर दोरजे चेरिंग नेगी ने लोकसभा चुनाव के कार्यों के सफल संचालन को लेकर सिमडेगा जिला के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया. भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के तहत किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की सूक्ष्मता से जानकारी ली. मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली. साथ ही निर्देशित किया कि सभी बूथों पर बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जाए. जनरल ऑब्जर्वर ने मतदान केंद्र संख्या- 159,160 एवं 161 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, सिमडेगा एवं आर.सी. प्राथमिक विद्यालय, कोचेडेगा मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने उपस्थित बीएलओ से अपने मतदान केंद्र पर सत प्रतिशत मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित करने हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं को नैतिक मतदान कर जागरूक मतदाता के रूप में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, सिमडेगा में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में भाग लिया.
मौके पर पुलिस अधीक्षक सौरभ , उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी सुमन तिर्की, जिला परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव, एलआरडीसी अरुणा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.