आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक माल सिंह भयडिया ने कोडरमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सतगावां में कई बूथों का जायजा रविवार को लिया उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय करचैता के बूथ संख्या 71,मध्य विद्यालय दोनैया बूथ संख्या 66,उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजघटी बूथ संख्या 33,उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटैया बूथ संख्या 8 सहित अन्य विभिन्न विद्यालयों में स्थित आधा दर्जन से अधिक बूथों का भ्रमण कर भौतिक सत्यापन कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया.इस दौरान मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल,बिजली आपूर्ति,छाया हेतु शेड,महिला-पुरुष हेतु अलग अलग शौचालय,रैंप आदि फर्नीचर से संबंधित सभी आधारभूत सुविधाओं की जानकारी ली गई तथा संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इसके अलावे सामान्य प्रेक्षक ने बीएलओ,सुपरवाइजर को शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने की बात कही,ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता अपने मत का उपयोग सुनिश्चित कर सकें.इस दौरान सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि मतदान तिथि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें.मौके पर सामान्य प्रेक्षक माल सिंह भयडिया ने कहा कि स्वतंत्र निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव करना पुलिस प्रशासन की जिम्मेवारी है. जिसे देखते हुए हर बिंदु पर बूथों का भौतिक सत्यापन का कार्य जारी है. जहां कमियां पाई जाती है उसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया गया है.वहीं दर्शानाला स्थित चेकपोस्ट का निरीक्षण भी किया मौके पर बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाईक,थाना प्रभारी विजय गुप्ता के अलावे पुलिसकर्मी मौजूद थे.