न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के धुर्वा डैम में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. बता दें कि सोशल मीडिया पर फोटो और ऑडियो वायरल हो रहा है जो किसी बर्थडे पार्टी की है. इस फोटो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि बर्थडे पार्टी में दौरान भूत आया था. इस फोटो को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. जहां कुछ लोग इसे सच मान रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे फेक बता रहे हैं.
दरअसल, मामला यह है कि रांची में धुर्वा डैम के निकट एक महिला का भूत इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. बीती रात कुछ युवक बर्थडे बना रहे थे कि अचानक उन्हें डैम साइट पर अंधेरे में एक महिला की रोने की आवाज सुनाई दी, साथ में पायल की झंकार भी सुनाई दी. युवकों में से एक ने वीडियो बनाने का प्रयास किया. अदृश्य आवाज उसे युवक पर हावी हो गई और भूत ने बर्थडे बॉय की पिटाई कर दी. उसको लहू लोहान कर दिया.
वायरल फोटो में काले कपड़े और बिखरे बाल में धुंधली से आकृति दिखाई दे रही है जिसमें लोग महिला भूत बता रहे हैं. वहीं, उनके बर्थडे पार्टी का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. इस घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गया है, यहां तक की चौकीदार भी रात में उसे क्षेत्र में जाने से डर रहे हैं. फिलहाल, पूरा मामला शहर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. हालांकि न्यूज11 इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.