अजित कुमार/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: नए वर्ष के आगमन और पुराने साल की विदाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग गिरिडीह के उसरी जलप्रपात और खंडोली डैम में पिकनिक और सैर सपाटे के लिए निकलते हैं. पर्यटक स्थलों में लोगो की भीड़ जुटने लगी है. आस पास के जिलों के साथ बंगाल बिहार से भी लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं. ऐसे में पर्यटकों स्थलों में सुरक्षा वयवस्था का जायजा लेने जिले के एसपी दल बल के साथ पहुचे. एसपी डॉ विमल कुमार सबसे पहले जिले के प्रसिद्ध उसरी जलप्रपात पहुचे यहां उन्होंने पूरे फॉल का निरक्षण किया. मौके पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो भी मौजूद रहे. उन्होंने इस दौरान संबंधित थाने के अधिकारियों को कई ज़रूरी दिशा निर्देश दिये. वही आने वाले लोगो से भी परेशानियों को जाना.
इसके बाद एसपी खंडोली डैम पहुचे जहां उन्होंने डैम गार्डन व बोटिंग समेत पिकेट का भी निरक्षण किया. एसपी ने सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लेने के बाद कहा कि सैलानियों को भयमुक्त माहौल देना पुलिस प्रशासन की जिमेदारी है. उन्होंने कहा कि पिकनिक के मौसम में पुलिस के जवानों को पर्यटन स्थल पर चौकसी बरते ने निर्देश दिए गए हैं. ताकि लोग अपने परिवार के बच्चों और महिलाओं के साथ सुरक्षित माहौल में सैर सपाटे का आनंद उठा सकें.पुलिस के द्वारा पर्यटक स्थल व आस पास के इलाके में वाल पेंटिंग और बैनर पोस्टर के माध्यम से अपील की जा रही है कि लोग खतरे वाले स्थान जहां अत्याधिक पानी हो वहाँ न जाय. उन्होंने बताया कि सभी पर्यटक स्थलों पर पुलिस की विशेष गस्ती दल व टीम तैनात रहेगी जिसमे महिला व पुरुष सिपाही शामिल रहेंगे. आने वाले लोगो को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा .