क्राइमPosted at: सितम्बर 18, 2023 युवती ने लगाया राजस्व कर्मचारी पर दुष्कर्म का आरोप, कहा 12 साल से कर रहा यौन शोषण
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क:झारखंड में यौन शोषण से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक राजस्व कर्मी पर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया गया है. आरोप के मुताबिक राजस्व कर्मी ने एक युवती का 12 साल तक यौन शोषण किया औऱ इस दौरान युवती कई बार प्रेगनेंट भी हुई.जिसके बाद कर्मी ने कई बार गर्भपात भी कराया. इस दौरान उसने 12 साल युवती का यौन शोषण किया.
कई बार कराया गर्भपात
साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र के एक राजस्व कर्मचारी पर यह आरोप लगा है.पीड़िता के लगाए आरोप के मुताबिक राजस्व कर्मचारी ने 12 साल तक उसका दुष्कर्म किया है.युवती ने बताया कि ब्रह्मचारी वीरेंद्र पहाड़िया 12 साल से उसका यौन शोषण कर रहा है.इस दौरान कई बार उसका गर्भपात भी कराया है. वह शुरुआत में उसे भाई मानती थी इसलिए उसके बुलाने पर घर जाया करती थी. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की कारवाई शुरु कर दी है.