बिहारPosted at: अप्रैल 19, 2025 कुरकुरे खरीद कर वापस लौट रही थी मासूम बच्ची, बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हो गई मौत

न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बिहार के सहरसा में बलवाहाट थाना इलाके में सड़क हादसे मे एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई है. बाईक की ठोकर से जख़्मी बच्ची की इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में जान चली गई. उसके मौत से पूरा परिवार सदमे में है. हालांकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी है. मृत बच्ची की पहचान जिले के बलवाहाट थाना क्षेत्र बलही वार्ड 01 निवासी लालो चौधरी के 8 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी के रूप में हुई है. मृत बच्ची चार बहनो में तीसरे स्थान पर थी. बच्ची के पिता गांव में ही मजदूरी किया करते है. मृतिका के परिजन ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार ने उस वक्त ठोकर मार दिया जब बच्ची घर के समीप दुकान से कुरकुरे खरीद कर वापस लौट रही थी. इसी दौरान बाइक सवार ने जबरदस्त ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगो ने जख़्मी बच्ची को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल पहुंचे. जहां बच्ची की प्राथमिकी उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन परिजनों ने उसे शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत से परिवार में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. बलवाहाट थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है.