न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपने OYO रूम्स के बारे में तो सुना ही होगा. यह काफी कम पैसों में आपको अच्छे रूम्स प्रदान करता है. OYO को ज्यादातर अविवाहित कपल्स सुविधाजनक और सेफ मानते है. आपको बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा बुक होने वाला होटल चेन OYO ही है. ऐसे में अभी के समय में भारत के हर राज्य में OYO होटल रूम्स की सुविधा उपलब्ध है. लेकिन OYO ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किया है. नियम में बदलाव अविवाहित कपल्स को लेकर किया गया है. अब अविवाहित कपल्स को OYO रूम्स की बुकिंग नहीं कर पाएंगे. जी हां आपने सही सुना, आइए आपको OYO के नियम में हुए बदलाव के बारे में पूरी जानकारी देते है.
OYO के नियमों के बदलाव के तहत अब अविवाहित कपल्स OYO होटल रूम्स में बुकिंग नहीं कर पाएंगे. अब केवल विवाहित कपल्स ही OYO रूम्स की बुकिंग कर सकेंगे. इसकी शुरुआत मेरठ से हुई है. वहां OYO ने अपनी भागीदारी होटलों के लिए नई चेक इन पॉलिसी बनाई है. इस नए पॉलिसी के तहत, अब अगर किसी भी कपल्स को रूम्स की बुकिंग करनी होगी, तो उन्हें अपने शादीशुदा होने का प्रमाण देने होगा. इस नए नियम के तहत ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए भी आपको शादीशुदा होने का प्रमाण देना होगा.
क्यों हुए नियमों में बदलाव?
OYO ने कहा कि स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अविवाहित कपल्स की रूम बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है. OYO ने तत्काल प्रभाव से इसे मेरठ के अपने भागीदारी होटलों के को शुरू करने के लिए कहा है. कंपनी से जुड़े लोगों ने कहा कि जमीनी प्रतिक्रिया के आधार पर इस नए नियम का विस्तार अन्य शहरों पर किया जा सकता है. OYO ने कहा कि कई शेरोन के निवासियों ने अविवाहित कपल्स को रूम नहीं देने की मांग की थी. इस कारण से नियम में बदलाव किया गया है.