न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बिहार के गोपालगंज से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक प्रेमी को प्रेमिका के द्वारा घर पर मछली को लेकर आमंत्रित किया जाता है फिर उसी मछली में जहर मिलाकर खिला दिया जाता है जिससे प्रेमिका की हालत गंभीर हो जाती है. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है. गंभीर हालत होने के कारण उसे गोरखपुर रेफर किया जाता है, मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
तबीयत बिगड़ा तो देस्त ने पहुंचाया अस्पताल
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के बंजारी का एक तेजश्वी शर्मा नाम का एक लड़का अपने ही मुहल्ले की एक लड़की से प्रेम करता है, इसी दौरान रविवार रात प्रेमी के प्रेमिका अपने घर पर मछली खाने के लिए इनवाइट करती है. मछली खाते ही तेजश्वी की हालत गंभीर होने लगती है,फिर अपने दोस्त को इसकी जानकारी देता है दोस्त वहां पहुंच कर उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर जाता है फिर वहां से भी रेफर कर दिया जाता है. बता दें कि तेजस्वी पहले से ही शादी शुदा है और उनके तीन बच्चे भी हैं. दोनों की पहली मुलाकात कोर्ट में हुई थी फिर मिलते मिलाते दोनों के बीच प्यार बढ़ने लगा. बीच में कई बार दोनों में मनमुटाव भी आया फिर दोनों के बीच सहमति बन गई थी, आगे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है, मामले की जांच की जा रही है, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.