न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शादी को लेकर हर धर्म, हर कल्चर को में अलग-अलग रीती-रिवाज होते है. कई सारी मजेदार परंपरा बी होती है, जिसे निभाने में दूल्हा-दुल्हन को मजा तो आता ही है, उनके साथ परिजनों को भी देखने में काफी मजा आता है. ऐसे में दुनियाभर में शादी को लेकर कई सारी परंपरा होती है. इनमे कुछ ऐसी परंपरा होती है जिससे सुनने के बाद यकीन नहीं होता है. इस खबर में हम आपको शादी को लेकर एक ऐसी परंपरा के बारे में बताने जा रहे है, जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.
शादी के बाद कपल्स हनीमून पर जाते है. इस दौरान शादिधुका लड़का और लड़की ही केवल हनीमून पर जाते है. लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां बेटी की शादी के बाद उसकी सुहागरात में दूल्हा-दुल्हन के साथ उसकी मां भी सोती है. जी हां आपने सही सुना आपको यह सुनकर हैरानी तो जरूर हुई होगी. लेकिन्याह बात बिल्कुल सच है. शादी के बाद सुहागरात में दूल्हा-दुल्हन के साथ दुलहन की मां भी सोती है. आपको बता दे कि अफ्रीका के कुछ इलाकों में ऐसी परंपरा का पालन किया जाता है.
अगर लड़की की मां जिंदा नहीं है, तो उसके जगह लड़की की सुहागरात में दूल्हा-दुल्हन के साथ सोने के लिए किसी बुजुर्ग महिला को भेजा जाता है. दरअसल कपल्स को शादी की रात दुल्हन की मां उन्हें जिंदगी से जुड़े रहने किकी सारे बातें समझती है. दुल्हन की मां उन्हें नए जिंदगी की कैसे शुरुआत की जाए और क्या-क्या किया जाए यह सारी बातें समझती है. सुहागरात के दिन लड़की की मां अपने दामाद और बेटी को अपने अबुभाव के मुताबिक टिप्स देती है. इसके अलावा दुल्हन की मां कई सारे जगहों पर सबको यह बताती है कि दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात कैसी बीती.