Friday, Jan 3 2025 | Time 04:14 Hrs(IST)
देश-विदेश


सो जाओ वरना Norman आ जाएगी! Annabelle के बाद छाया Norman का कहर, भूल से भी न ले आए यह भूतिया गुड़िया

सो जाओ वरना Norman आ जाएगी! Annabelle के बाद छाया Norman का कहर, भूल से भी न ले आए यह भूतिया गुड़िया

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: भूत-प्रेत की कहानियां किसे रोचक नहीं लगती लेकिन शायद ही कोई ऐसा अनुभव करना पसंद करेगा. लेकिन क्या होगा, जब कोई जानबूझकर भूतिया गुड़िया को अपने घर ले आए. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां ब्रिटेन में एक महिला ने कुछ ऐसा ही किया और एक भूतिया गुड़िया को अपने घर ले आई. शैतानी गुड़िया के घर में कदम रखने के बाद से ही, जो कुछ भी होना शुरू हुआ था, वो किसी हॉलीवुड की हॉरर फिल्म से कम नहीं था.

 

42 वर्षीय कैंडिस कॉलिन्स एक Paranormal Hunter और Haunted Doll Collector हैं. उन्होंने हाल ही में ‘Norman’ नाम की एक ऐसी डॉल खरीदी, जो ब्रिटेन की सबसे ‘भूतिया’ गुड़िया में से एक थी. कैंडिस का यह दावा है कि डॉल के आने के बाद से ही उनके घर में अजीबोगरीब घटनाएं घटने लगीं. पहले तो उसे बुरे सपने आन शुरू हुए. उसके बाद परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब होने लगा. आगे उन्होंने यह तक बताया कि इस गुड़िया की वजह से उनके पूरे परिवार ने बहुत दर्द सहा हैं.

 

इस तरह हुई थी यह शैतानी गुड़िया वायरल

बच्चे की शक्ल वाली कथित शैतानी गुड़िया नॉर्मन तब वायरल हो गई थी, जब उसके पिछले मालिक क्रिश्चियन हॉक्सवर्थ ने यह कहकर उसे बिक्री के लिए रखा कि उसे घर लाने से उसकी किस्मत फूट गई है और उसे बुरे दौर से गुजरना पड़ा. क्रिश्चियन ने यह डॉल एक एंटीक स्टोर से 4 डॉलर में खरीदी थी. उनके अनुसार, डॉल को घर लाने के बाद उनका अपेंडिक्स फट गया. इसके अलावा उनके कार में भी लगातार खराबी आना शुरू हो गई और सैलरी में भारी कटौती हुई. यहां तक कि उन्हें गोली लग गई. शख्स ने इन सारी घटनाओं के लिए नॉर्मन गुड़िया को जिम्मेदार ठहराते हुए उसे ईबे पर लिस्ट कर दिया.

 


 

हालांकि इतनी चेतावनियों के बाद भी कैंडिस को गुड़िया में दिलचस्पी थी. महिला का कहना है कि यह डॉल प्रेतवाधित है, जो छोटे बच्चों से बातें करती है. उन्होंने कहा, जैसे ही उन्होंने डॉल का बॉक्स खोला कमरे में अचानक ठंड बढ़ गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया. उन्होंने आगे बताया कि, "मैं समझ गई थी की इस गुड़िया में कुछ तो अलग बात हैं.

 

इसके बाद चिंतित होकर कैंडिस ने गुड़िया को पवित्र जल के साथ कांच के एक डिब्बे में बंद कर दिया. महिला का दावा है कि उसे बुरे सपने आने लगे हैं. वह चौंककर जाग जाती है. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें ऐसा लग कि जैसे कोई ‘अदृश्य व्यक्ति’ उन पर हमला कर रहा हैं. महिला का यह भी कहना है कि रात में ऐसा महसूस होता है, जैसे कोई उसके हाथ को काट रहा है और शैतानी आवाज से उसे पुकार रहा हैं.

 
अधिक खबरें
झारखंड की स्टार महिला हॉकी खिलाड़ी और भारतीय हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे मिलेगा अर्जुन अवार्ड, केंद्रीय खेल मंत्रालय ने की घोषणा
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 7:36 PM

झारखंड की स्टार महिला हॉकी खिलाड़ी और भारतीय हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे को अर्जुन अवार्ड से नवाजा जाएगा.केंद्रीय खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा कर दी है. इसमें 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न और 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड देने की घोषणा की गई है. 17 जनवरी को सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दिल्ली स्थित वायु सेना स्टेशन का किया दौरा, वायु सेना की प्रतिबद्धता और कर्तव्यपरायणता की सराहना
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 6:37 AM

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने गुरुवार 02 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित वायु सेना स्टेशन का दौरा किया. उन्होंने इसकी संचालनात्मक तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति भारतीय वायुसेना की प्रतिबद्धता और कर्तव्यपरायणता बहुत ही सराहनीय है.

भारत के अलावा इन देशों में भी बोली जाती है हिंदी भाषा, जानें कौन-कौन से देश है शामिल
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 3:46 PM

हमारा देश भारत एक बहुभाषी देश है. यहां 22 भाषाओं को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल किया गया है. भारत की राष्ट्रीय भाषा हिंदी है. यहां सबसे ज्यादा हिंदी भाषा ही बोली जाती है. लेकिन कभी आपने यह सोचा है कि भारत के अलावा दुनिया में ऐसे कौन से देश है, जहां हिंदी बोली जाती है. इस खबर में हम आपको इस बारे में बताएंगे.

नए साल पर पूरे देश में खूब छलके जाम, शराब की बिक्री के टूटे रिकॉर्ड, जानें किस राज्य में कितने करोड़ के खुले बोतलें
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 1:50 AM

नए साल का स्वागत हर साल धूमधाम से किया जाता है और इस बार भी देशभर में जश्न माहौल देखने को मिला. इस बीच शराब की बिक्री ने भी नए रिकॉर्ड कायम किये हैं. खासकर कुछ राज्यों में शराब के शौकीनों ने नए साल की रात में भारी मात्रा में शराब का सेवन किया हैं. आइए जानते है इस नए साल किन राज्यों में शराब की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं.

चार बहने समेत मां की हत्या, आरोपी बोला- 'हम अपनी बहनों को बिकवाना नहीं चाहते थे, इसलिए काट डाला'
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 1:38 PM

नए साल के पहले दिन लखनऊ के एक होटल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव मिले. ये शव एक महिला और उनकी चार बेटियों के हैं. दरअसल, एक पिता और पुत्र ने अपने परिवार की पांच महिलाओं की हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने पुत्र असद मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है.