न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भूत-प्रेत की कहानियां किसे रोचक नहीं लगती लेकिन शायद ही कोई ऐसा अनुभव करना पसंद करेगा. लेकिन क्या होगा, जब कोई जानबूझकर भूतिया गुड़िया को अपने घर ले आए. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां ब्रिटेन में एक महिला ने कुछ ऐसा ही किया और एक भूतिया गुड़िया को अपने घर ले आई. शैतानी गुड़िया के घर में कदम रखने के बाद से ही, जो कुछ भी होना शुरू हुआ था, वो किसी हॉलीवुड की हॉरर फिल्म से कम नहीं था.
42 वर्षीय कैंडिस कॉलिन्स एक Paranormal Hunter और Haunted Doll Collector हैं. उन्होंने हाल ही में ‘Norman’ नाम की एक ऐसी डॉल खरीदी, जो ब्रिटेन की सबसे ‘भूतिया’ गुड़िया में से एक थी. कैंडिस का यह दावा है कि डॉल के आने के बाद से ही उनके घर में अजीबोगरीब घटनाएं घटने लगीं. पहले तो उसे बुरे सपने आन शुरू हुए. उसके बाद परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब होने लगा. आगे उन्होंने यह तक बताया कि इस गुड़िया की वजह से उनके पूरे परिवार ने बहुत दर्द सहा हैं.
इस तरह हुई थी यह शैतानी गुड़िया वायरल
बच्चे की शक्ल वाली कथित शैतानी गुड़िया नॉर्मन तब वायरल हो गई थी, जब उसके पिछले मालिक क्रिश्चियन हॉक्सवर्थ ने यह कहकर उसे बिक्री के लिए रखा कि उसे घर लाने से उसकी किस्मत फूट गई है और उसे बुरे दौर से गुजरना पड़ा. क्रिश्चियन ने यह डॉल एक एंटीक स्टोर से 4 डॉलर में खरीदी थी. उनके अनुसार, डॉल को घर लाने के बाद उनका अपेंडिक्स फट गया. इसके अलावा उनके कार में भी लगातार खराबी आना शुरू हो गई और सैलरी में भारी कटौती हुई. यहां तक कि उन्हें गोली लग गई. शख्स ने इन सारी घटनाओं के लिए नॉर्मन गुड़िया को जिम्मेदार ठहराते हुए उसे ईबे पर लिस्ट कर दिया.
हालांकि इतनी चेतावनियों के बाद भी कैंडिस को गुड़िया में दिलचस्पी थी. महिला का कहना है कि यह डॉल प्रेतवाधित है, जो छोटे बच्चों से बातें करती है. उन्होंने कहा, जैसे ही उन्होंने डॉल का बॉक्स खोला कमरे में अचानक ठंड बढ़ गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया. उन्होंने आगे बताया कि, "मैं समझ गई थी की इस गुड़िया में कुछ तो अलग बात हैं.
इसके बाद चिंतित होकर कैंडिस ने गुड़िया को पवित्र जल के साथ कांच के एक डिब्बे में बंद कर दिया. महिला का दावा है कि उसे बुरे सपने आने लगे हैं. वह चौंककर जाग जाती है. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें ऐसा लग कि जैसे कोई ‘अदृश्य व्यक्ति’ उन पर हमला कर रहा हैं. महिला का यह भी कहना है कि रात में ऐसा महसूस होता है, जैसे कोई उसके हाथ को काट रहा है और शैतानी आवाज से उसे पुकार रहा हैं.