राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: चैनपुर क्षेत्र में खस्सी चोरों का आतंक बढ़ गया हैं. आए दिन खस्सी-बकरी की चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला मंगलवार रात का है, जहां चोरों ने छतरपुर कोलेज मोड़ स्थित प्रताप तिर्की के घर के दिवाल तोड़कर 18 खस्सी की चोरी कर ली. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए प्रताप तिर्की ने बताया कि मंगलवार के दिन कुछ लोग खस्सी खरीदने के लिए मेरे घर आए थे लेकिन सही दाम नहीं मिलने पर बात नहीं बनी. फिर बुधवार सुबह को देखा तो दिवाल टूटा हुआ है और 18 खस्सी भी गायब हैं.
इधर इस घटना की सूचना पर बेंदोरा पंचायत के मुखिया शुशील दीपक मिंज ने जाकर पूरे मामले की जानकारी लेते हुए थाने को सूचित किया. मौके पर चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी भी मौके पर पंहुच कर पूरे मामले की जानकारी ली. इधर मुखिया शुशील दीपक मिंज ने कहा कि बेंदोरा पंचायत क्षेत्र में खस्सी चोरों का आतंक बढ़ गया हैं. कुछ दिन पहले टिंगटांगर क्षेत्र में भी चोरों के द्वारा कई घरों से रात में खस्सी बकरी की चोरी कर ली गई थी. पिड़ित प्रताप तिर्की ने प्रशासन से चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की हैं.