न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गोड्डा पुलिस को जिले के दो अलग-अलग कांडो का उद्भेदन करने की सफलता मिली हैं. जिनमें एक महगामा थाना क्षेत्र की है, जहां पिछले माह 12, जनवरी को महगामा ललमटिया पथ पर पुल के नीचे ललमटिया निवासि रंजीत पण्डित कि हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए दुघर्टना का रूप देने का प्रयास किया गया था. इसी घटना को उद्भेदन करते हुए मृतक की पत्नि सहित 5 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
वही, हत्या का करण मृतक के गाड़ी चालक और उनकी पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध को लेकर हत्या की गई थी, जिनमें पत्नि सहित कुल 05 लोगों को गिरफतार किया, जिनके पास से एक सिक्सर हथौड़ा व अन्य सामग्री बरामद किया. दूसरी मामला पथरगाना थाना क्षेत्र की है जहां पुलिस के द्वारा गुप्त सुचना पर तीन आरोपी व आठ चोरी का बाईक बरामद किया गया हैं.