न्यूज़11 भारत
गोड्डा /डेस्क: गोड्डा नगर थाना परिसर में अचानक आग लग गई. आग लगने से थाना परिसर में जब्त की गई एक TATA सोमो सहित करीब 40 बाईक भी जलकर राख हो गई हैं. मौके पर दमकल कि गाड़ी आकर आग पर काबू पाया लिया है. वही आग कैसे लगी इसको लेकर पुलिस प्रशासनजांच पड़ताल कर रही हैं.
घटना सुबह करीब 10 बजे की है जहां नगर थाना परिसर में अचानक आग की लपेटे उठने लगी, जिसके वजह से थाना परिसर में अफरातफरी मच गई, वहीं, आग को लेकर थाना प्रभारी द्वारा फायर बिगड को सूचना दी गई, जहां मौके पर फायर ब्रिगेड पहुची तब जाकर आग पर काबू पाया गया, इस बीच थाना परिसर में जब्त कि हुई एक TATA सोमो गाड़ी व 40 बाईक जलकर राख हो गई है, घटना को लेकर पुलिस एशोसेसन व थाना प्रभारी ने आग लगने की कारणों को लेकर जांच करने की बाते कह रहे हैं.