न्यूज़11 भारत
रांची/ डेस्क: गोड्डा जिले में मवेशी तस्करी करने वाले को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामला पथरगामा बाजार की है. घटना देर रात की है जब एक पिकप वैन पर दर्जनों मावेशी, तस्करी करके पथरगामा बाजार होते हुए लेजाते ग्रामीणों की नजर पड़ने पर, ग्रामीणों ने धर दबोचे, इस दौरान जांच पड़ताल करने के दोराण एक पशु तस्कर भागते में भी सफल हुए, वही ग्रामीणों ने उक्त मवेशी गाड़ी को पुलिस के हवाले कर दिया, जानकारी के अनुसार उक्त गाड़ी बिहार के धिरैया थाना क्षेत्र से रात के अंधेरे में इसे पाकुड़ जिला के हिरणपुर और हिरनपुर के रास्ते बांग्लादेश को ले जाया जाता है