न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः भारतीय डाक विभाग जल्द ही GDS 2024 में भर्ती का ऐलान करेगी. इसको लेकर अगस्त महीने में विभिन्न रिक्तियों के लिए एक अधिसूचना जारी की जाएगी. देशभर में शाखा पोस्ट मास्टर्स (बीपीएम), सहायक शाखा पोस्ट मास्टर्स (एबीपीएम), डाक सेवक और शाखा डाकघर (बीपीओ) के 40,000 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किया जाएगा.
क्या है जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
भारतीय डाक विभाग GDS 2024 भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है.साथ ही वैकल्पिक या अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी का होना भी अनिवार्य है. GDS भर्ती के लिए आवेदन की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच है.
क्या है चयन प्रक्रिया
GDS भर्ती के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को अपने फॉर्म का सत्यापन करने की जरूरत होगी. मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन पर आधारित होगा. अंतिम चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों के 10वीं कक्षा की परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर आधारित होगा.