न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: नौकरी की तलाश करने वालों के लिए रेलवे रोजगार पाने का सुनहरा मौका समाने आया है. बता दें, दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्थित अस्पतालों में डॉक्टरों की भर्ती होने जा रही है. जिसमें इंटरव्यू के जरिए से 11 डॉक्टरों की बहाली निकाली की गई है. जिन में से 5 पद अनारक्षित, 2 अनुसूचित जाति, 1 अनुसूचित जनजाति और 3 पिछड़ा श्रेणी के लिए रिजर्व है.
जानें हर माह कितनी होगी सैलरी
बता दें, यह भर्ती आद्रा, बांकुड़ा, पुरुलिया, भागा, भोजूडीह, महुदा, बर्नपुर, अनारा, चांडिल, गरबेटा और बोकारो स्टील सिटी के अस्पतालों में पूर्णकालिक अनुबंध के आधार पर की जाएगी. विशेषज्ञ डॉक्टरों को पहले साल 95,000 रुपये प्रति माह और दूसरे साल 1,05,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.
जानें किस दिन होगा Interview
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर और रिटायर्ड डॉक्टरों को 75 हजार रुपए मानदेय मिलेगा. बरहाल, रिटायर्ड डॉक्टर द्वारा लिया जाने वाला वेतन रिटायरमेंट के समय लिए गए अंतिम वेतन से अधिक नहीं होना चाहिए. इंटरव्यू 18 जून 2024 को आद्रा में होगा. इसके लिए फॉर्म 13 जून से रेलवे की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन भरा जाएगा.