न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर से 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपए की राशि 3 किस्तों में दी जाती हैं. हर किस्त में 2000 रुपए किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं. अब किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि 24 फरवरी को इस बार की 19वीं किस्त का वितरण होगा.
eKYC करना है जरुरी
अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड से eKYC नहीं कार्रवाई है तो 19वीं किस्त का लाभ प्राप्त करने में समस्या हो सकती हैं. पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए eKYC होना अनिवार्य हैं.
परेशानी होने पर कैसे करें संपर्क?
इसके अलावा किसी भी तरह की परेशानी होने पर किसान ईमेल आईडी
[email protected] पर संपर्क कर सकते है या फिर हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.
कैसे करें eKYC?
- सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- उसके बाद होम पेज पर Farmers Corner सेक्शन में जाकर eKYC का ऑप्शन चुनें.
- अब अपना आधार कार्ड नंबर डाले और सर्च करें.
- जिसके बाद मोबाइल नंबर डाले और OTP डालकर सबमिट कर दे.
- सबमिट करते ही eKYC पूरी हो जाएगी और मोबाइल पर मैसेज भी आ जाएगा.
किसे मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ?
- यह योजना केवल उन्हीं किसानों को मिलती है जो सरकारी नौकरी नहीं करते और आयकर नहीं भरते हैं.
- इस योजना का लाभ केवल परिवार के किसी एक ही सदस्य को दिया जाता हैं.
- eKYC प्रक्रिया पूरी न करने वाले किसान को इस योजना की अगली किस्त नहीं मिल सकती हैं.