न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले से पाकिस्तान टेंशन में दिखता नजर आ रहा है. पाकिस्तान इस आतंकी हमले में 'तटस्थ और पारदर्शी' जांच में शामिल होने में अपनी सहमति जता दी है. उन्होने कहा है कि एक जिम्मेदार देश के नाते पाकिस्तान किसी भी तरह के पारदर्शी और विश्वसनीय जांच का हिस्सा बनने के लिए तैयार है. पाकिस्तानी पीएम शहबाज ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर भारत अपने हिस्से का पानी रोकता है तो वे अपना हर विकल्प अपनाएंगे. पानी की उपलब्धता को हर कीमत पर सुरक्षित रखा जाएगा.
शहबाज शरीफ ने ये भी कहा कि शांति हमारी प्राथमिकता है, पाकिस्तान इसके लिए किसी तरह के संवाद में भाग लेने के लिए तैयार है. ये भी कहा कि हम अपनी सुरक्षा व अखंडता पर कभी समझौता नहीं करेंगे. सिंधु जलविवाद पर पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि पानी के रोकने या मोड़ने के किसी भी फैसले का डंट कर जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो इससे पहले कह चुके हैं कि सिंधु दरिया में या तो पानी बहेगा या फिर उनका खून,
सिंधु नदी के किनारे सभा में बिलावल भुट्टो ने कहा कि कि मैं यहां साफ कहना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, हमारी है और हमारी रहेगी, इसमें या तो हमारा पानी बहेगा या फिर उनका खून.