न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मशहूर संगीतकार एआर रहमान को बड़ा झटका लगा हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी चर्चित रचना 'वीरा राजा वीरा' को कॉपीराइट उल्लंघन का दोषी मानते हुए उनपर और फिल्म निर्माता कंपनी मैड्रास टॉकीज़ पर 2 करोड़ रूपए का जुर्माना ठोका गया हैं. कोर्ट ने साफ कहा है कि यह गीत महज प्रेरणा नहीं बल्कि 'शिव स्तुति' की सीधी नकल हैं.
जस्टिस प्रतिभा एम.सिंह की सिंगल बेंच ने कहा कि रहमान और फिल्म के निर्माताओं ने उस्ताद नासिर जहीरुद्दीन डागर और उस्ताद नासिर फैयाजुद्दीन डागर की मौलिक रचना 'शिव स्तुति' को बिना अनुमति और श्रेय के उपयोग किया, जो कानूनन एक गंभीर उल्लंघन हैं.
कोर्ट का आदेश
कोर्ट ने आदेश दिया है कि सभी ओटीटी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर गाने के साथ एक स्पेशल क्रेडिट स्लाइड जोड़ा जाए. जिसमें लिखा हो: यह रचना स्वर्गीय उस्ताद नासिर जहीरुद्दीन डागर और उस्ताद नासिर फैयाजुद्दीन डागर की 'शिव स्तुति' पर आधारित हैं. साथ ही कोर्ट ने प्रतिवादियों को 2 लाख रूपए की कानूनी लागत वादी को अदा करने का भी निर्देश दिया हैं.