न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: युवाओं के लिए खुशखबरी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के 47 स्थानों पर आयोजित 15वें रोजगार मेले के जरिए 51,000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल हो नव नियुक्त युवाओं को संबोधित कर रहे हैं. नए कर्मचारियों की नियुक्ति केंद्र सरकार के राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, रेल मंत्रालय, डाक विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग सहित कई विभागों में की जा रही हैं. इसका मकसद न केवल युवाओं को अवसर देना है बल्कि सरकारी तंत्र को भी सशक्त बनाना हैं.
लोकसभा चुनाव के बाद तीसरा रोजगार मेला
यह आयोजन पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के तहत तीसरा रोजगार मेला हैं. इससे पहले 23 दिसंबर, 2024 को हुए 14वें रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले थे. अब तक 14 मेलों में 9.22 लाख से ज्यादा नौकरियां दी जा चुकी हैं.