न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच यात्रा करते है तो यह खबर आपके लिए हैं. रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं. भारतीय रेलवे ने रांची(हटिया) और छत्तीसगढ़ (दुर्ग) के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को मार्च 2025 तक चलाने का ऐलान किया गया हैं. रेलवे द्वारा यह कदम यात्रियों की बढ़ती मांग और सुविधा को देखते हुए उठाया गया हैं. इस ट्रेन की समय सीमा बढ़ने से इन दोनों राज्यों के यात्रियों को यात्रा में भी अधिक सुविधा मिलेगी.
क्या है ट्रेन की नई तारीखें?
- हटिया-दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 31 दिसंबर, 2024 से 27 मार्च, 2025 तक जारी रहेगा. रांची (हटिया) से ट्रेन हर मंगलवार और गुरुवार को प्रस्थान करेगी. कुल मिलाकर यह ट्रेन 26 बार हटिया से दुर्ग जाएगी.
- दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 1 जनवरी, 2025 से 28 मार्च, 2025 तक जारी रहेगा. यह ट्रेन हर बुधवार और शुक्रवार को दुर्ग से रवाना होगी. कुल मिलाकर यह ट्रेन 25 बार दुर्ग से हटिया जाएगी.
ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं
मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने यह स्पष्ट किया है कि इस ट्रेन की समय सारणी यानी टाइम टेबल और कोचों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं. इसके साथ ही ट्रेन के स्टॉपेज में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है यानी ट्रेन पहले की तरह ही उन सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जहां यह पहले रूकती थी.