न्यूज़11 भारत
रंच/डेस्क: होली के त्योहार पर घर जाने के लिए भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत दी हैं. इस बार होली में घर जाने के लिए आपको लंबी और थकाऊ यात्रा से बचने का मौका मिलेगा. रेलवे ने होली के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया हैं. इन ट्रेनों के जरिए आप आसानी से अपने घर और सगे-संबंधियों के पास पहुंच सकते हैं.
रेलवे द्वारा चलाए जा रहे स्पेशल रूट्स
रेलवे ने कई प्रमुख शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई है, जिनमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, बनारस, पटना, दानापुर, राजगीर और गया जैसे शहर शामिल हैं. अब होली पर सफ़र करना और भी आसान हो गया हैं.
11 मार्च को चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन:
आज 11 मार्च को आप दिल्ली से निम्नलिखित ट्रेनों से अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं:
ट्रेन संख्या 04012: दिल्ली जंक्शन से 19:30 बजे प्रस्थान करेगी और 16:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 04062: दिल्ली जंक्शन से 23:55 बजे प्रस्थान करेगी और 16:40 बजे पटना पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 03698: दिल्ली जंक्शन से 8:55 बजे प्रस्थान करेगी और 00:30 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 04404: दिल्ली जंक्शन से 20:40 बजे प्रस्थान करेगी और 04:10 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 02436: नई दिल्ली से 08:30 बजे प्रस्थान करेगी और 22:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 02394: नई दिल्ली से 05:15 बजे प्रस्थान करेगी और 10:30 बजे राजेंद्र नगर पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 04070: आनंद विहार टर्मिनल से 00:20 बजे प्रस्थान करेगी और 19:50 बजे राजगीर पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 04030: आनंद विहार टर्मिनल से 09:00 बजे प्रस्थान करेगी और 06:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 05578: आनंद विहार टर्मिनल से 05:15 बजे प्रस्थान करेगी और 10:30 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 04016: आनंद विहार टर्मिनल से 00:30 बजे प्रस्थान करेगी और 02:00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 05204: आनंद विहार टर्मिनल से 09:20 बजे प्रस्थान करेगी और 05:00 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी.
स्पेशल ट्रेनों की सूची
छत्रपति शिवाजी महाराज (मुंबई) से बनारस: ट्रेन नंबर 01013 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से बनारस के बीच 13 मार्च को रात 10:30 बजे रवाना होगी. वहीं ट्रेन नंबर 01014 बनारस से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए 15 मार्च को सुबह 8 बजे रवाना होगी.
पुणे-दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन: ट्रेन नंबर 01419/01420 पुणे और दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन सेवा के लिए चलाई जा रही हैं. आज ट्रेन नंबर 01419 (11 मार्च) पुणे से रात 7:55 बजे चलेगी जबकि ट्रेन नंबर 01420 दानापुर से 13 मार्च को सुबह 6:30 बजे रवाना होगी.
दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस: ट्रेन नंबर 01012 दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 11 मार्च को रात 9:30 बजे रवाना होगी.