न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: विदेशी और दूर-दराज के राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी हैं. उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में अब हेलीकॉप्टर से भी दर्शन करने का मौका मिलेगा. भवाली सेनिटोरियम के लदाक क्षेत्र में हेलीपैड बनाने के लिए भूमि चिह्नित कर दी गई है और प्रशासन को सर्वे रिपोर्ट भेजी जा चुकी हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से भवाली तक आ सकेंगे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा कैंची धाम तक पहुंच सकेंगे.
हेलीपैड बनाने की लंबी प्रक्रिया में अब उम्मीद की किरण
कुछ साल पहले कैंची धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए हेलीपैड बनाने की योजना शुरू की गई थी. डीएम के निर्देशों के बाद भूमि चयन की प्रक्रिया आरंभ की गई थी लेकिन पहाड़ी इलाके के कारण इस काम में कई अड़चने आई. पिछले साल तक हेलीपैड के लिए उपयुक्त भूमि का चयन नहीं हो पाया था. अब राजस्व विभाग ने सेनिटोरियम के लदाक क्षेत्र में भूमि चिह्नित की है और सर्वे रिपोर्ट भेजी हैं. यदि मंजूरी मिलती है तो हेलीपैड निर्माण का काम जल्दी शुरू हो सकता हैं.
श्रद्धालुओं के लिए राहत, जाम से निजात
कैंची धाम में हर दिन हजारों श्रद्धालु आते हैं. विशेषत: कैंची धाम के स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं की संख्या लाखों तक पहुंच जाती है, जिससे हल्द्वानी, भीमताल आयर भवाली तक सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती हैं. हेलीकॉप्टर सेवा से श्रद्धालुओं को भारी जाम से निजात मिलेगी और उन्हें यात्रा में सहूलियत होगी. इस नई योजना से न केवल तीर्थयात्रियों को सहूलियत मिलेगी बल्कि इससे स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.