न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: हर रेल से सफर करने वाले यात्री टिकट बुक (Train Ticket Booking) करने के लिए एक ऐप IRCTC प्रयोग करते है. लेकिन टिकट बुक करने के लिए कई सारे ऐप है. जिनके बारे में शायद ही कुछ लोगों को मालूम हो. ऐसे में हम आपको हमारी इस खबर के जरिए से कई दूसरे ऐप से रूबरू करवाने वाले है. और आप काफी आसानी से इन सभी का इस्तेमाल कर पाएंगे. साथ ही साथ कंफर्म ट्रेन टिकट (Confirmed train ticket) हासिल करनी आसान हो जाती है. तो चलिए जानते है.
Paytm App
आप मोबाइल रिचार्ज और पेमेंट ट्रांसफर के लिए पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल करते है. लेकिन इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलते है. इसका सबसे खास फीचर ट्रेन और फ्लाइट टिकट बुकिंग है. जी हां, कुछ ऐसा ही ऑफर Paytm की ओर से भी दिया जा रहा है. इसकी सहायता से आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, वो भी Too fast. इसके लिए आपको बस IRCTC पर लॉगइन करना होगा.
PhonePe App
वहीं, दूसरे ऐप की बात करें तो, PhonePe को कैसे भुलाया जा सकता है क्योंकि ये ऐप लोगों की सबसे प्रिय है. इसका इस्तेमाल टिकट बुकिंग के लिए भी किया जा सकता है. ऐप पर जाने के बाद आपको टिकट बुकिंग का विकल्प दिखाई देगा. वहां जाकर आपको ट्रेन सर्च करनी होगी. यहीं पर सारी जानकारी मिल जाएगी कि किस ट्रेन में कितनी सीटें बची हैं. यहां सीट सेलेक्ट करने के बाद आपको भुकतान करना होगा.
Adani One App
अब आते हैं Adani One App के पास. आपको ट्रेन टिकट बुक करने का विकल्प दे रहा है. इसकी वेबसाइट पर जाने पर भी आपको कई विकल्प दिए जाएंगे. इसमें आपको दोनों स्टेशनों के नाम दर्ज करने होंगे. नीचे सर्च ट्रेन का विकल्प दिखेगा. जिस पर क्लिक करने के बाद आपको ट्रेन की डिटेल्स मिल जाएगी साथ ही उपलब्ध टिकट पर क्लिक करना होगा. यहां जाने के बाद आपको सारे विकल्प दिखाई देंगे. आखिर में भुगतान के बाद ट्रेन टिकट बुक हो जाएगा.