न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के द्वारा राज्य स्तरीय एग्रोटेक किसान मेला का आयोजन 2 से 4 मार्च तक परिसर में किया जायेगा. इस मेले में अन्नदाता यानी की किसानों को कृषि, पशुपालन, वानिकी, जैव-प्रौद्योगिकी, डेयरी प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण, मछलीपालन, कृषि यंत्रीकरण आदि समेत कई नई तकनीकों (new technologies) के बारे जानकारी दी जाएगी.
बता दें, मेले में 125 स्टॉलों लगाए जाएंगे जिसमें अगल-अगल विभागों, संकायों, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों, बीएयू के कृषि विज्ञान केंद्रों, राज्य में स्थित आईसीएआर संस्थानों (ICAR Institutes) के अलावा राज्य सरकार के कई विभाग, बैंक, बीमा कंपनियां, स्वयंसेवी संगठन और निर्माता शामिल है. और साथ ही कृषि उत्पादों के विक्रेता अपनी प्रौद्योगिकियों, उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन किया जाएगा.
बागवानी एवं पशु प्रदर्शनी विशेष होगी
बता दें, बागवानी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जिसमें फल, फूल, सब्जियां, मसाले, औषधीय, सुगंधित और सजावटी पौधे और बागवानी फसलों की प्रसंस्कृत सामग्री शामिल होगी. दूसरी ओर तीन दिवसीय मेले में गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सुअर, मुर्गी, बत्तख आदि पशु-पक्षियों की प्रदर्शनी भी लगाई जानी है. मेले के दूसरे दिन 3 मार्च को महिला कृषक संगोष्ठी (seminar) होगी.
राज्य के विभिन्न जिलों आएंगे किसान
आपको जानकारी दें, कि कई जिलों से आने वाले किसान प्रौद्योगिकी को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लक्ष्य से बीएयू के प्रौद्योगिकी पार्क और विभिन्न क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे. कृषि और संबद्ध प्रौद्योगिकियों पर आधारित वीडियो शो भी आयोजित किए जाएंगे. वहीं, 2 और 3 मार्च की शाम को किसानों और अन्य आगंतुकों के लिए बीएयू के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा.