न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में एक भीषण रेल हादसा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिससे एक्सप्रेस ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई. हादसे में अबतक 4 लोगों के मौत होने की खबर सामने आई है जबकि 25 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. गैस कटर से डिब्बों को काटकर प्रशासन रेल के डिब्बों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम कर रहा है.
इधर इस हादसे की जानकारी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव सहित कई नेताओं ने दुख जाहिर की है.
घटना स्थल के लिए रवाना हुए केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव
इस हादसे की जानकारी के बाद केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुख व्यक्त किया है वे कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा करने के लिए दार्जिलिंग रवाना हो गए हैं इससे पहले उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुआ है. बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
ममता बनर्जी ने हादसे पर व्यक्त किया दुख
इधर, इस भीषण हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त किया है उन्होंने कहा है कि 'दार्जिलिंग जिले में ट्रेन हादसे की खबर से सकते में हूं. खबर है कि कंजनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. जिला मजिस्ट्रेट, डॉक्टर और एंबुलेंस राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.'
बचाव और राहत कार्य जारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा 17 जून की सुबह करीब 9 बजे हुआ. जहां न्यू जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के पिछले भाग को एक मालगाड़ी ने टक्कर मारी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन की बोगियां हवा में कई फीट तक उछली. इस के साथ ही हादसे में एक्सप्रेस ट्रेन की कई बोगियां पटरी से नीचे उतर गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई है. इधर इस हादसे पर नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे का कहना है कि उन्हें न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी में ट्रेन हादसे की जानकारी मिली है. ट्रेन हादसे के बाद भारी बारिश के बीच राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं इस भीषण ट्रेन एक्सीडेंट के बाद सियालदाह रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क भी खोल दिया गया है.