न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: सरकारी नौकरी का क्रेज आज भी काफी है. स्थिरता, वेतन और पेंशन आदि कुछ ऐसे कारक हैं जिनकी वजह से लोग आज भी सरकारी नौकरी करना पसंद करते है. कुछ लोगों का यह सपना जल्दी पूरा हो जाता है, जबकि कुछ लोगों को इसमें समय लगता है। अगर आप भी उस श्रेणी में हैं जो सरकारी नौकरी की चाहत में 35 की उम्र पार कर चुके हैं, तो परेशान न हों. अभी भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां आप कोशिश कर सकते है.
SSC
एसएससी जैसे केंद्र सरकार के संगठन हर साल इंस्पेक्टर, ऑडिटर, असिस्टेंट आदि के पदों के लिए भर्तियां निकालते है. इनके लिए आमतौर पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश की जाती है. इनमें से कई पदों के लिए 35 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.
इन नौकरियों के लिए करें आवेदन
35 साल से अधिक उम्र के उम्मीदवार केंद्र सरकार की कई नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते है. AAI, NHAI जैसी जगहों पर ASO, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर जैसे पदों पर भर्तियां निकलती रहती है. इसके अलावा आप KVS PGT, TGT, JNU MTS, UPSC, EPFO , APFC जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते है. इसके साथ ही अगर राज्य की नौकरियों की बात करें तो आप UKPSC साइंटिफिक ऑफिसर, JPSC CDPO, JSSC PGT पदों के लिए आवेदन कर सकते है. कुछ संस्थान सामान्य वर्ग में 35 वर्ष से अधिक आयु के अभ्यर्थियों के लिए टाइम-टाइम पर नौकरियां निकालते रहते है. जैसे कि BHEL, ONGC, SAIL, NTPC आदि. आप समय-समय पर उनकी वेबसाइट का रिक्रूटमेंट कॉलम चेक कर सकते है.
रक्षा सेवा और बैंकिंग क्षेत्र
रक्षा सेवा एक ऐसा विकल्प है जिसे आप आजमा सकते है. यहां 42 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार कई पदों के लिए आवेदन कर सकते है. यहां समय-समय पर भर्तियां निकलती रहती है. बैंकिंग क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां 35 या 40 के बाद भी कुछ पदों पर नौकरी मिल सकती है. हालांकि, यह जरूरी है कि आप पहले से ही कहीं (उसी क्षेत्र में) काम कर रहे हों और अपने अनुभव के आधार पर अलग-अलग बैंकों में रिक्तियों के लिए आवेदन करे.
भारतीय रेलवे की नौकरियाँ और UPSC और राज्य सेवा परीक्षा
भारतीय रेलवे की नौकरियाँ सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के बीच काफी लोकप्रिय है. सीनियर सेक्शन इंजीनियर जैसे कुछ पदों के लिए 42 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. यूपीएससी में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 42 वर्ष तक आवेदन करने की सुविधा मिलती है. जबकि राज्य सेवा परीक्षा में, आयु सीमा आम तौर पर 40 वर्ष होती है. आप यहाँ आवेदन कर सकते है.