न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य सरकार राज्यसभा चुनाव 2016 हॉर्स ट्रेडिंग मामले में सीडी की जांच सीबीआई से कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी. राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल करेगी. अदालत के समक्ष वर्चुअली वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा. कपिल सिब्बल ने एसएलपी दाखिल करने के लिए अदालत से समय मांगा है. इस मामले में राज्य सरकार ने एक IA भी अदालत में दाखिल किया है.
बता दें कि पूरा मामला भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में तत्कालीन विधायक निर्मला देवी को प्रलोभन देने से जुड़ा है. मामले में वर्तमान डीजीपी अनुराग गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के सलाहकार अजय कुमार की भूमिका संदिग्ध बताई गई है. मामले को लेकर रांची के जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. तत्कालीन राज्यसभा प्रत्याशी मुख्तार अब्बास नकवी एवं महेश पोद्दार के पक्ष में मतदान के लिए प्रलोभन दिया गया था. मामले को लेकर वर्ष 2016 में बाबूलाल मरांडी ने एक ऑडियो टेप जारी किया था. ऑडियो टेप में वर्तमान डीजीपी अनुराग गुप्ता, तत्कालीन विधायक निर्मला देवी एवं पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की बातचीत सामने आई थी.