प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: विष्णुगढ़ प्रखंड के भेलवारा के पत्थलचुंवा में वन महोत्सव सह वन पर्यावरण मेला का भव्य आयोजन किया गया. वन महोत्सव सह वन पर्यावरण मेला का शुभारंभ वन देवी की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर की गई. इसके पश्चात पेड़ पौधों में रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें बचाने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रनाथ भाई पटेल , भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन प्रसाद, भेलवारा पंचायत की मुखिया लक्ष्मी कुमारी , सुशील कुमार महतो एवं दशरथ राय के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों एवं विद्यालयों के बच्चों के द्वारा झारखंडी नृत्य , संगीत , झूमर एवं नाटक प्रस्तुत कर वनों के महत्व की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई. मौके पर उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रनाथ भाई पटेल ने कार्यक्रम में शामिल लोगों से कहा कि जल - जंगल बचेगा तभी मनुष्य का जीवन बचेगा. वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे खूबलाल महतो ने कहा कि भेलवारा के पत्थलचुंवा वन रक्षाबंधन सह पर्यावरण मेला की की शुरुआत स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा वर्ष 2003 में कि गई थी. कहा कि वर्ष 2003 से लेकर अब तक यानी 2024 तक भेलवारा के पत्थलचुंवा वन में वृक्षों का रक्षाबंधन कर जंगलों को बचाने का कार्य लगातार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों में वन विभाग के द्वारा उन्हें किसी भी तरह की सहायता प्रदान नहीं की जाती है. सारे आयोजन स्थानीय ग्रामीणों ने द्वारा किया जाता है. बताया गया कि भेलवारा के पत्थलचुंवा के जंगलों में कुल 168 प्रकार की प्रजाति के पेड़ पौधे लगे हुए हैं जो 500 एकड़ से भी अधिक के क्षेत्रफल में फैला हुआ है. इस अवसर पर मुख्य रूप से गंगाधर महतो , ममता कुमारी , पिंकी देवी , पूनम कुमारी , संतोष महतो , प्रकाश पटेल ,नीलू बाबू , बिनोद सिंह , दशरथ राय , बालगोविंद महतो , मूलचंद ठाकुर , एवं रामकिशोर महतो समेत काफी संख्या ग्रामीण व वन प्रेमी मौजूद थे.
यह भी पढ़े:दूसरे चरण के नॉमिनेशन का स्क्रूटनी हुआ पूरा, जामताड़ा विधानसभा में 16 तो नाला में स्क्रूटनी के बाद डटे हैं 20 उम्मीदवार