प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क:बरकट्ठा प्रखंड के परियोजना +2उच्च विद्यालय गैड़ा में आयोजित होने वाली बीजेपी की चुनावी सभा का स्थलीय निरीक्षण करने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा बुधवार को उक्त विद्यालय के मैदान में पहूचे. विदित हो कि आगामी 3 नवम्बर को उक्त विद्यालय के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने मुख्य रूप से गृह मंत्री अमित शाह पहुंच रहे हैं. पत्रकारों से बातचीत के दौरान असम मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की हैं. इस निमित पार्टी के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारियों ने सभा में महाजुटान कराने का पूरा प्रयास किया है. ज्ञात हो कि बरकट्ठा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लोगों की माने तो स्टार प्रचारक अमित शाह का चुनावी सभा संपन्न होने के बाद बरकट्ठा विधानसभा में बीजेपी को भारी समर्थन मिलने की उम्मीद बताई जा रही है. चुनावी कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि 3 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम निर्धारित है जो 12:00 बजे से होगी. चुनावी सभा का स्थलीय निरीक्षण के दौरान बरकट्ठा भाजपा विधानसभा प्रभारी सरोज सिंह, सांसद प्रतिनिधि रघुवीर महतो, बेड़ो कला मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद, बरकट्ठा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साव, पूर्व मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक, अनिल आजाद, सरयू प्रसाद,इंद्रदेव प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़े: ईचागढ़ के मिलन चौक में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने निकाला फ्लैग मार्च,भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी थे उपस्थित